अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग में भारत की टीम ने जीत के आठ पदक किए अपने नाम

उत्तराखंड खेल

दुबई में आयोजित फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय एल्पाइन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने आठ पदक जीते। भारतीय टीम का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अब तक का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

स्की एंड स्नोबोर्ड ऑफ इंडिया ने प्रतियोगिता में भाग लेने गई टीम के साथ अधिकारिक कोच के तौर पर जोशीमठ के अजय बिष्ट को भेजा था। बिष्ट ने फोन पर बताया कि नौ नवंबर तक दुबई में इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें भारत के 12 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। चैंपियनशिप में भारत के खाते में अभी तक आठ पदक आए हैं जिसमें आंचल ठाकुर ने चार रजत और संध्या ठाकुर ने चार कांस्य पदक जीते हैं। अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सभी 12 खिलाड़ियों को फिस प्वाइंट दिए गए हैं जिससे भविष्य में फिस की प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों को सीधे प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। उन्हें ट्रायल देने की जरूरत नहीं होगी। अजय बिष्ट ने बताया कि टीम कोच के तौर पर यह उनके लिए गौरव का पल है।

Social Media Share