एलटी सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है।

उत्तराखंड शिक्षा

बागेश्वर। एलटी सहायक अध्यापक शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को अब तक नियुक्ति नहीं मिली है। आक्रोशित अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय में धरना देकर जल्द नियुक्ति प्रदान करने की मांग की।

बुधवार को सहायक अध्यापक एलटी भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा के लिए 13 अक्तूबर 2020 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया। आठ अगस्त 2021 को परीक्षा का आयोजन किया गया, 31 दिसंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जुलाई 2022 में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हो गए थे।

इसके बाद अब तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि विज्ञापन प्रकाशित होने के दो साल बीत जाने के बाद भी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण चयनितों को मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के शिकार हो रहे हैं। अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करवाने की मांग की। वहां पर हिमांशु पांडेय, सिंपी नेगी, अंकित गोस्वामी, मनोज कुमार, शोभा कपकोटी, मंजू कठायत, भुवन जोशी, संतोष कुमार, धीरेंद्र टम्टा, पंकज कन्याल आदि थे।

Social Media Share