कपकोट में 16 वर्ष की नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी को सात टीमों का गठन किया था। टीमें लगातार फरार आरोपित की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थीं। आखिरकार आरोपित जंगल से दबोचा गया।
आठ नवंबर को पुलिस को मिली थी तहरीर
कपकोट थाने में चार दिन पहले आठ नवंबर को एक गांव के व्यक्ति ने तहरीर दी थी। बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सूपी, तलाई गांव निवासी दुर्गा सिंह ने दुष्कर्म किया है। आरोपित घटना के दिन उसकी बेटी को जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया, जहां उसने बेटी के साथ हैवानियत की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं आरोपित दुर्गा सिंह अपने घर से फरार हो गया था।
सात टीमें गठित की गईं
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा के आदेश और सीओ अशोक कुमार सिंह के निर्देशन पर सात टीमें गठित की गईं। टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रो में तलाशी अभियान, कांबिंग की। ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित 50 मैगी के पैकेट, फ्राई बीन, बीड़ी, माचिस लेकर जंगल चला गया है। आरोपित जंगली क्षेत्रों एवं बुग्यालों में रहने का आदि है।
पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
इस पर जंगल क्षेत्र के चारों तरफ की घेराबंदी की गई। उसके चमोली गढ़वाल जाने की संभावना होने पर किलपारा गांव में दिन-रात पिकेट लगाई गई। दूसरे जिले के बाॅर्डर की ओर जाने की संभावना पर मुनस्यारी मार्ग मिलकिला खलपट्टा पर भी एक टीम तैनात की गई। अन्य पांच टीमों के जवानों के माध्यम से उसे खोजा गया। इस दौरान आरोपित लगातार स्थान बदल रहा था। आरोपित के घर के पास रात्रि में एंबुश लगाया गया। 11 नवंबर की रात चिल्ठा जंगल के गांव से मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह आरोपित दुर्गा सिंह को घेर लिया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने छान मारे जंगल और गुफाएं
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गठित टीमों ने सूपी के जंगल, किलपारा, धाकुड़ी, खाती, बाछम, जैकुनी, दऊ, खरकिया, चौङा, चौङास्थल, पेठी, गोलअटाई, जाड़ापानी, कलकलिया, खलियाधार, रिखाङी, हरकोट, धूरकोट, बगियाईजर, मुनार, सौग, चिल्ठा आदि क्षेत्रों के जंगल, गुफाओं, नदी, नालों में संघन चेकिग, तलाशी अभियान चलाया।
आरोपित की तलाश में झोंकी ताकत
पुलिस ने दूराचार के आरोपित की गिरफ्तारी को पूरी ताकत झौंक दी। चार दिन के भीतर आरोपित को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसओ प्रताप सिंह नगरकोटी, कांस्टेबल विरेंद्र सिंह गैड़ा, विक्रम सिंह, पवन कुमार, विजय सिंह मेहता, पूरनराम, विजय अधिकारी, होमगार्ड गणेश राम, पीआरडी हरीश राम, उपनिरीक्षक विवेक चंद्र, कांस्टेबल प्रेम नाथ, बसंत लाल, भूपेश फर्स्वाण, प्रकाश शर्मा, प्रकाश सिंह अधिकारी, आनंद गिरी, त्रिभुवन मर्तोलिया, देवेंद्र वर्मा आदि शामिल थे।