मशहूर गायक जुबिन नौटियाल (Famous singer Jubin Nautiyal) सीढ़ियों से गिरने के बाद घायल (Jubin Nautiyal fell from the stairs) हो गये हैं. जुबिन नौटियाल के सिर और पसलियों में गंभीर चोटें (Jubin Nautiyal suffered rib injuries) आई हैं.
सीएम धामी ने भी घटना पर दुख जताते हुए जल्द जुबिन के स्वस्थ होने की कामना की है.
देहरादून: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल (Bollywood famous singer Jubin Nautiyal) अस्पताल में भर्ती हैं. जुबिन नौटियाल बीते दिन यानी गुरुवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे. जिसके कारण जुबिन नौटियाल के सिर और पसली में चोटें आई हैं. इसके अलावा उनके माथे पर भी गहरी चोट लगी है. जुबिन नौटियाल को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जुबिन को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी कोहनी की हड्डी टूट गई है. इसके अलावा सिर, माथे और उनकी पसलियों में लगी चोटों को भी गंभीर बताया जा रहा है
इस पूरे मामले पर जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल (Jubin Nautiyal father Ramsharan Nautiyal) का कहना है कि उनकी जुबिन से फोन पर बातचीत हुई है. उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं. उनकी कोहनी में फैक्चर हुआ है. वह अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्दी स्वस्थ होकर एक बार फिर से अपने फैंस के सामने नजर आएंगे. सीएम धामी ने भी घटना पर दुख जताते हुए जल्द जुबिन के स्वस्थ होने की कामना की है.
पढ़ें- टॉप कमर्शियल आर्टिस्ट लिस्ट ब्लूमबर्ग में शामिल हुए जुबिन नौटियाल, ‘लुट गए’ गाने ने मचाया धमाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर के दाएं हाथ का ऑपरेशन होगा. ऐसे में डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह दाएं हाथ का इस्तेमाल ज्यादा ना करें. बता दें, हाल ही में सिंगर का नया गाना ‘तू सामने’ आए रिलीज हुआ है. इस गाने में जुबिन संग श्रीलंकाई सिंगर योहानी नजर आ रही हैं. दोनों को सॉन्ग लॉन्चिंग पर भी साथ देखा गया.