UKPSC Calendar 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (Uttrakhand Public Service Commission) ने अगले साल के लिए एग्जाम कैलेंडर (UKPSC Exam Calendar 2023) जारी कर दिया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा कैलेंडर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया है।
आयोग की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर में पहला एग्जाम रेवेन्यू इंस्पेक्टर यानी राजस्व उपनिरीक्षक के लिए शेड्यूल दिया गया है। यह परीक्षा 8 जनवरी 2023 को होगी। उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के अनुसार, सरकार की ओर से मिले शेड्यूल के बाद इन्हें क्रमानुसार किया गया है। एग्जाम कैलेंडर में कुल 32 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है। इसमें सरकार से मिले उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) uksssc की 15 परीक्षा को भी शामिल किया गया है। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
uksssc की 15 परीक्षाओं का शेड्यूल भी शामिल किया
वर्ष 2023 में होने वाली उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की महत्वपूर्ण परीक्षाओं जैसे- पीसीएस परीक्षा 2023 (PCS Exam 2023), लोअर पीसीएस परीक्षा 2023 (Lower PCS Exam 2023), सिविल जज जूनियर डिविजन परीक्षा 2023 (Civil Judge Junior Division Exam 2023), आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 (RO/ARO Exam 2023), जेई एग्जाम 2023 (JE Exam 2023), वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा 2023, (Forest Circle Officer Exam 2023), एपीएस परीक्षा 2023 (APS Exam 2023) समेत कई अन्य परीक्षाओं को आयोग की ओर से आयोजित करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
UPSC की परीक्षा तारीखें टकराएं नहीं इसका ध्यान रखा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 में 5700 खाली पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी। एग्जाम कैलेंडर में तमाम परीक्षा की तारीखों और समय का निर्धारण करते हुए संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली (Union Public Service Commission New Delhi) की ओर जारी परीक्षा तारीख को भी ध्यान में रखा गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन 8 भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट पर विधिक राय लेगा। इसके बाद फाइनल रिपोर्ट जारी की जाएगी।