सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ में तोड़फोड़ के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

crime उत्तराखंड

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ में तोड़फोड़ के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

सेना ने बुधवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट में कहा कि एक नियमित ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवानों का दल बर्फबारी के चलते गहरी खाई में फिसल गया. तीनों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं.

जोशीमठ में होटलों के तोड़े जाने से पहले विरोध प्रदर्शन, होटल के मालिक ने मांगा मुआवजा

जोशीमठ में मलारी होटल में दरारें आने के बाद होटल के मालिक व उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर बैठे हैं. होटल के मालिक ने बताया कि मैं अपने लिए यहां नहीं बैठा हूं, मेरा बेटा फ्रांस में रहता है. मैं तो वहां चला जाऊं, लेकिन मैं यहां के लोगों के लिए बैठा हूं.

Social Media Share