जोशीमठ पर भारी हैं 19 से 24 जनवरी तक मौसम, बारिश के साथ बर्फ बारी के आसार

उत्तराखंड मौसम

भूधंसाव का सामना कर रहे उत्तराखंड के पौरोणिक शहर जोशीमठ के लिए 19 से 24 जनवरी तक चार दिन बेहद दुखदायी हो सकते हैं. भारतीय मौसम विभाग (Indian meteorological department) का अनुमान है कि जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ इलाकों में 19, 20, 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

इससे जोशीमठ में घरों में दरार पड़ने के कारण बेघर होने को मजबूर हो गए लोगों के दुख और ज्यादा बढ़ सकते हैं. उधर, मौसम विभाग ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में भी अगले सप्ताह बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. साथ ही इन इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवालों के तूफान आने के भी संकेत मिले हैं.

ANI के मुताबिक, देहरादून स्थित मेट्रोलॉजिकल सेंटर के डायरेक्टर बिक्रम सिंह ने उत्तराखंड में 19 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के रि-एक्टिव होने का अनुमान लगाया है. सिंह के मुताबिक, इसके चलते 19 और 20 जनवरी को बारिश होने के आसार हैं, जबकि 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है. इसके चलते आपदा प्रभावित जोशीमठ इलाके में सरकार और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए और पहले ही जरूरी इंतजाम कर लेने चाहिए.

उत्तर-पश्चिम भारत में 21 से 25 जनवरी तक एक्टिव रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत में 21 से 25 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहने की संभावना जताई है. इसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी को बारिश या बर्फबारी शुरू होगी, जो 23 और 24 जनवरी को अपनी चरम स्थिति पर होगी. 25 जनवरी को भी इसके जारी रहने के आसार हैं.

दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक होगी बारिश

IMD के मुताबिक, 23 और 24 जनवरी को दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं. ये हालात हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में दिखाई देंगे. इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तूफान आ सकता है.

Social Media Share