इमलाख से छह लाख रुपये में खरीदी थी डिग्री
मंगलवार को फर्जी डिग्री के आधार पर क्लीनिक चलाने वाले एक और झोलाछाप को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान राजेंद्र प्रसाद उनियाल निवासी ग्राम मजगांव चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।
आरोपित ने इमलाख से छह लाख रुपये में डिग्री खरीदी थी। दूसरी ओर पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर ब्लॉक से भारी संख्या में अलग-अलग राज्यों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और यूक्रेन के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
PCS Mains Exam पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने खड़े किए सवाल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर सरकार और राज्य लोक सेवा आयोग पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर शंकाएं होने के बावजूद जल्दबाजी में इसे कराया जा रहा है।
उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत ट्रेकों में से एक Kedarkantha
उत्तराखंड के पहाड़ों का प्रकृति ने खूब श्रृंगार किया है। यही वजह है कि देश-विदेश से लोग यहां ट्रेकिंग के लिए पहुंचते हैं। उत्तरकाशी की वादियां भी पर्यटकों से गुलजार हो रही हैं। यहां पर्यटक केदारकांठा, दयारा, डोडीताल तथा गंगोत्री की सैर को जा रहे हैं।
Joshimath: सिंहधार में नए मकानों में आईं दरारें, भूधंसाव भी बढ़ा
जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में पांच भवनों में नई दरारें चिह्नित की गई है। जेपी कालोनी में जलधारा से हो रहे पानी का डिस्चार्ज चार दिन से स्थिर बना हुआ है। साथ ही खाली पड़ी भूमि में भी दरारें बढ़ रही हैं।
Uttarakhand Weather: अब कुछ दिन प्रदेश में मौसम रहेगा शुष्क
11 फरवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।