अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) की परीक्षाएं 27 फरवरी से होंगी। परीक्षा नियंत्रक सुशील कुमार जोशी ने बताया कि परीक्षा की समयसारिणी विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
छात्र-छात्राएं प्री-पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षाफल भी वेबसाइट पर देख सकते है। इसके साथ ही विवि के अधीन महाविद्यालयों व परिसर के छात्रों के परीक्षाफल में आई त्रुटियों को संशोधित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी की गई है जिसका छात्र लाभ उठा सकते हैं।