देहरादून कैंप में एक्सरसाइज के दौरान सेना के (Rajasthan Jawan died of heart attack ) जोनल सूबेदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
बांसवाड़ा. सेना में जोनल सूबेदार के पद पर तैनात शैलेश पंचाल की शुक्रवार को देहरादून कैंप में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. शैलेष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे. पिता लक्ष्मी पंचाल ने बताया कि सुबह वह छोटे बेटे के मनीष के साथ उदयपुर जा रहे थे. तभी रास्ते में बहू का फोन आया और घटना की जानकारी दी. इसके बाद मनीष ने सेना में अधिकारियों से बातचीत करते हुए पूरी घटना के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सूबेदार शैलेश पंचाल का पार्थिव शरीर देहरादून से शनिवार को सुबह 6 बजे उदयपुर एयरपोर्ट लाया जाएगा. वहां से सुबह करीब 9 बजे उनका शव बांसवाड़ा लाया जाएगा.
पिता लक्ष्मी पंचाल ने बताया कि शैलेश पंचाल की पत्नी का नाम भाग्यश्री है. उनके दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा 15 वर्षीय उत्कर्ष है तो छोटा बेटा 3 वर्षीय कुणाल है. जानकारी के मुताबिक शैलेष को दो महीने प्रमोशन मिली है. उनकी पोस्टिंग वर्तमान में देहरादून थी. इससे पहले उनकी पोस्टिंग बठिंडा में थी इसीलिए उनकी पत्नी और दोनों बेटे इस समय बठिंडा में ही हैं. शनिवार को सभी सूबेदार की पार्थिव देह के साथ बांसवाड़ा पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक सूबेदार शैलेश के पिता लक्ष्मी पंचाल भी सेना में रहे हैं.
वहीं, सूबेदार के पार्थिव देह के शनिवार को बांसवाड़ा पहुंचने के बाद यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें समाज के साथ ही शहर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे. घटना की सूचना मिलने के साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.