लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है .बूथ लेबल को मजबूत करने के लिए भाजपा की कसरत जारी है,

उत्तराखंड राजनीति

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है. जिसको लेकर भाजपा के बड़े नेता रोडमैप तैयार करने में जुट गए हैं. बूथ लेबल को मजबूत करने के लिए भाजपा की कसरत जारी है, इसी कड़ी में प्रदेश में संगठन की बैठक आयोजित की गई.

प्रदेश में होने वाले चुनाव और आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है. लिहाजा बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे भी मौजूद रहे. बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान और शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया गया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण और महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को शक्ति केंद्रों तक ले जाने को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. जिसके तहत एक से 10 मार्च तक शक्ति केंद्रों का गठन किया जाएगा. दरअसल, 5 बूथों पर एक शक्ति केंद्र होता है, लिहाजा मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्रों का प्रभारी के रूप में काम करेंगे. साथ ही 20 मार्च तक पन्ना प्रमुख और पन्ना टोली भी बनाए जाएंगे. साथ ही 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन के भविष्य के सभी कार्यक्रम बूथ स्तर आधारित होंगे, इसमें मुख्य रूप से आगामी 30 अप्रैल को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने को लेकर रोड में भी तैयार किया गया है.

जिसके तहत प्रदेश के सभी बूथों पर विधायक, सांसद, प्रदेश और जिला संगठन, मंडल स्तर समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. कहा कि भाजपा सभी चुनाव को संगठन के बल पर जीती है, लिहाजा संगठन को और मजबूत किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि आज कई विषयों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई हैं. जिसमें मुख्य रूप से संगठन को मजबूत किए जाने के साथ ही राष्ट्रपति अभिभाषण को बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं और जनता तक पहुंचाए जाने के संबंध में कार्यक्रम तय किए गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण के जरिए अमृत महोत्सव से देश का गौरव, आतंक मुक्त शासन, भ्रष्टाचार मुक्त शासन को जनता तक पहुंचाना है.

इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के तमाम विषयों पर बड़ा फैसला लेते हुए कई अहम निर्णय लिए हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आने वाला दशक उत्तराखंड का बताया था उस और उत्तराखंड राज्य बढ़ रहा है. साथ ही प्रदेश प्रभारी में कहा कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के मद्देनजर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कोई दिक्कत ना हो सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं. लिहाजा आने वाले समय में संगठन की ओर से भी कदम बढ़ाए जाएंगे. अमृत महोत्सव से लेकर अमृत काल तक पहुंचने का जो राष्ट्रपति का अभिभाषण है उसमें इस बात का जिक्र किया है कि हम ऐसा भारत चाहते हैं. जहां गरीब, अमीर सभी एक साथ रह सके, जो गरीब है उनको अमीरों वाली सुविधाएं भी मिले. साथ ही ऐसा भारत की परिकल्पना है जो विश्व में कीर्तिमान हासिल करें.

Social Media Share