टनकपुर के -डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में साइबर सुरक्षा की नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उत्तराखंड शिक्षा

-डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में सात दिवसीय कार्यशाला शुरू संवाद न्यूज एजेंसी टनकपुर (चंपावत)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में साइबर सुरक्षा कार्यशाला चल रही है।

जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा कंप्यूटर साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा की नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कार्यशाला में साइबर सुरक्षा से जुड़ी नई तकनीकों का ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लेकर जनहित में उसके उपयोग की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं, इसलिए संस्थान के छात्र छात्राओं की नैतिक जिम्मेदारी बनतीं है कि इस कार्यशाला से साइबर सुरक्षा के गुर सीखकर जनहित में उपयोग करें। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ इंजीनियर लोहित सिंह और सौरभ कश्यप द्वारा काली लाइनक्स्, वर्चुअल मशीन सेटअप, एथिकल हैकिंग, वल्नरेबल एनालिसिस, स्निफिंग टूल्स के बारे में सिखाया जा रहा है। आयोजन में अलप महर, प्रियंका पांडेय, सीमा लोहनी, चरिता पंत आदि सहयोग दे रहे हैं।

Social Media Share