धामी सरकार का एक साल पूरा होने पर ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा #1YearofDhamiSarkar

उत्तराखंड राजनीति

-राज्य सरकार ने आज पूरा किया है एक वर्ष का कार्यकाल

देहरादून। राज्य में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार का आज एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने का असर ट्विटर पर भी देखने को मिला। यही वजह रही कि आज दिनभर ट्विटर पर
#1YearofDhamiSarkar ट्रेंड होता रहा।
राज्य सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर जहां देहरादून समेत प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए तो आभासी दुनिया में भी धामी सरकार का डंका बजता रहा। आज सुबह से ही #1YearofDhamiSarkar ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा। ट्विटर कि ट्रेंडिंग लिस्ट में धामी सरकार का एक वर्ष का हैशटैग देशभर में तीसरे स्थान पर रहा। दीगर है कि मुख्यमंत्री धामी के सोशल मीडिया पर तमाम हैंडल्स पर बड़ी संख्या में फॉलोवर्स हैं। आज सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर ट्विटर में उनके व सरकार के फैंस ने खूब फोटो एवं ट्वीट शेयर किया जिसका असर यह रहा कि आज धामी सरकार का एक वर्ष ट्विटर पर ट्रेंड होता रहा।

Social Media Share