उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने पहली महिला टैक्सी चालक रेखा लोहनी पांडे को बधाई दी और उन्हें महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

उत्तराखंड

देहरादून, 27 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने सोमवार को राज्य की पहली महिला टैक्सी चालक रेखा लोहनी पांडे को बधाई दी और उन्हें महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

रामदास ने फोन पर बातचीत में रेखा से कहा कि वह स्वरोजगार की ओर अपने कदम बढ़ा रही महिलाओं के लिए एक मिसाल हैं।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में मंत्री ने रेखा लोहनी पांडे की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके इस साहसिक निर्णय से न केवल उनका परिवार समृद्ध होगा बल्कि अन्य लोग भी प्रेरणा लेंगे।

मंत्री ने रेखा से कहा कि यदि उन्हें परिवहन विभाग से संबंधित कोई दिक्कत या परेशानी हो तो वह उन्हें फोन कर सकती हैं और वह उसे दूर कर उसका समाधान करेंगे।

रेखा ने मंत्री को बताया कि उनके पति टैक्सी चालक हैं लेकिन दो-तीन महीने पहले उनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्होंने स्वयं टैक्सी चलाने का फैसला किया।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के भेटा की रहने वाली रेखा लोहनी पांडे का ससुराल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में है और ​वह पिछले दो महीने से रानीखेत से हल्द्वानी के बीच टैक्सी चला रही हैं और परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।

Social Media Share