कठपुड़ियाछीना को अलग ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर 26 साल से संघर्ष

उत्तराखंड

बगेश्वर। कठपुड़ियाछीना को अलग ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर 26 साल से संघर्ष कर रहे क्षेत्रवासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप का और कठपुड़ियाछीना को जल्द विकासखंड का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।

सोमवार को कठपुड़ियाछीना जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने 1997 से अब तक ब्लॉक की मांग को पर की गई गतिविधियों पर चर्चा की। अध्यक्ष रावत ने कहा कि कई बार मांग पर आंदोलन तक किया गया, लेकिन सरकार हर बार अनदेखी करती रही। अलग ब्लॉक नहीं होने से क्षेत्र का उचित विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने सभी 48 ग्राम पंचायतों के लोगों से ब्लॉक की मांग के लिए आंदोलन की तैयारी करने की अपील की। इस मौके पर महेश चंद्र मिश्रा, खीम सिंह मेहता, एनके मिश्रा, शंभू दत्त मिश्रा, अशोक बिष्ट, भूपाल सिंह, देवीदत्त मिश्रा, जगमोहन मेहता, शंकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Social Media Share