विधानसभा मानसून सत्र : सीएम धामी के पहुंचते ही विपक्ष ने शुरू की नारेबारी।

उत्तराखंड राजनीति

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। पहले दिन सीएम धामी समेत सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। आज सत्र के दूसरे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। इस दौरान डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की जा रही है। डेंगू से अब तक प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम धामी के पहुंचते ही विपक्ष ने शुरू की नारेबारी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा में प्रवेश करते ही विपक्षी विधायकों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारे लगाने शुरू कर दिए।

कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत धरने पर बैठीं

कांग्रेस विधायक अनुपम रावत वन गुर्जरों को अधिकार देने की मांग कर रही हैं। अपनी इसी मांग को लेकर वह विधानसभा की सीढ़िया पर धरने पर बैठ गई हैं।
Social Media Share