कर्णप्रयाग एनएच के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल

Uncategorized

हलद्वानी कर्णप्रयाग एनएच के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई।

हलद्वानी कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गेठिया के जंगल में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। शव बहुत क्रूर है। चेहरा पहचान नहीं सकता। ज्योलीकोट चौकी पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव के जंगल में चारा-पत्ती लेने गए लोगों को गेठिया के जंगल में सड़ा-गला शव मिला। ज्योलीकोट चौकी के प्रभारी अविनाश मौर्य ने पुलिस बल को मौके पर भेजा।

गेठिया-सैनिटोरियम से करीब एक-डेढ़ किमी दूर जंगल में पुलिस टीम ने सड़ी गली अवस्था में शव मिला। शव का चेहरा गला हुआ है, चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया। इसलिए यह पहचाना नहीं जा सकता। शव को एक अपेक्षाकृत ठंडे-धूप रहित स्थान पर पड़ा हुआ पाया गया है। उम्र 35 से 40 वर्ष हो सकती है और मृत्यु 15 से 20 दिन पहले हुई हो सकती है। शव को शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है और शव को नैनीताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुराना शव होने से हत्या या आत्महत्या का मामला पता नहीं चल रहा है।

 

Social Media Share