उत्तरकाशी समाचार: देव डोलियों के मिलन ने मोहा दर्शकों का मन

Uncategorized

कचड़ू देवता और मां रेणुका की डोली ने जिले के स्थापना दिवस मेले का किया शुभारंभ

 

छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

उत्तरकाशी। जनपद के स्थापना दिवस पर डुंडा स्थित मां रेणुका मंदिर परिसर में पांच दिवसीय विकास मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। इस अवसर पर क्षेत्र के आराध्य देव कचड़ू देवता और विभिन्न देव डोलियों की उपस्थिति में मेले का शुभारंभ किया गया। देव डोलियों का मिलन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा।

सोमवार को रेणुका मंदिर परिसर में आयोजित इस मेले का शुभारंभ मां रेणुका और कचड़ू देवता की डोली के सानिध्य में एसडीएम देवानंद शर्मा ने किया। पहले दिन सरस्वती विद्या मंदिर और डुंडा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।

लोकगायक अरविंद चौहान और अनुराग नौटियाल ने गढ़वाली गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर मेले में समां बांध दिया। वहीं, डुंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई आराध्य देव डोलियों का मिलन मेले का मुख्य आकर्षण बना। देव डोलियों के मिलन और उनके नृत्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े।

 

विकास मेले में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष राजदीप परमार, कनकपाल परमार, शैलेंद्र कोहली, जयप्रकाश राणा, खेमचंद रमोला, सुरेशचंद, राजेंद्र भट्ट, ओम प्रकाश भट्ट, सोबन लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Social Media Share