देहरादून: छावनी परिषद के वन क्षेत्र में आग, ग्रामीणों और कर्मचारियों ने दो घंटे में बुझाई

उत्तराखंड

छावनी परिषद के पाटियाधार कक्ष में आग लगते ही ग्रामीण और परिषद के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बुझाने में लग गए।

बृहस्पतिवार देर रात छावनी परिषद के वन क्षेत्र में आग लग गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिषद कर्मचारियों ने जुटकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वन आरक्षी ह्रदय सिंह और हरिलाल ने बताया कि आग छावनी परिषद के पाटियाधार कक्ष में लगी थी।

समय रहते छावनी परिषद के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्थिति संभाल ली और आग पर काबू पा लिया। आग से करीब एक हेक्टेयर क्षेत्र की जंगली वनस्पति, पौधे और झाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग बुझाने वालों में नानकचंद, विवेक कुमार, मुकेश, दिनेश, सैबू सहित अन्य लोग शामिल रहे।

 

 

 

 

Social Media Share