आज दिनांक 27/4/2025 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय, के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजीव दत्ता द्वारा देहरादून वन प्रभाग की थानों रेंज के अंतर्गत वन अग्नि सुरक्षा कार्यों का निरीक्षण किया गया।
श्री राजीव दत्ता द्वारा सर्वप्रथम थानों रेंज के भोपाल पानी क्रू-स्टेशन का निरीक्षण किया गया। क्रू स्टेशन पर उपलब्ध वनाग्नि नियंत्रण उपकरणों , रजिस्टर, आदि का निरीक्षण कर फायर वॉचरों के साथ वार्तालाप किया गया। उनके द्वारा अग्नि सुरक्षा कर्मियों को स्वयं सुरक्षित रहते हुए वनग्नि नियंत्रण कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
महिला फायर वाचरों को देखकर उन्होंने देहरादून वन प्रभाग के द्वारा आम जनमानस को अग्नि सुरक्षा से जोड़ने के प्रयासों की सराहना की। प्रभाग द्वारा इस बार नवाचार के रूप में ट्रैक्टर से टैंकर को जोड़कर उसमें पानी भरकर प्रेशर पंप से जोड़ा गया है, इन टैंकरो पर 50 से 100 मीटर लंबे पाइप लगाकर प्रेशर के द्वारा पानी को अग्नि बुझाने के काम में लाया जाएगा जिसका एक सूक्ष्म प्रदर्शन फायर कर्मियों द्वारा किया गया और श्री राजीव दत्ता द्वारा उसकी सराहना की गई। तथा इसको अत्यंत उपयोगी नवाचार बताया गया ।
वर्तमान में देहरादून वन प्रभाग में कुल चार टैंकरों से इस प्रकार प्रेशर पाइप लगाकर वनाग्नि नियंत्रण कार्य में उपयोग में लाया जा रहा है ।तत्पश्चात थानों रेंज की लगभग 4 किमी लंबी 100 फूटी फायरलाइन का निरीक्षण किया गया। रास्ते में जगह जगह फायर लाइनो की सफाई करते हुए फायर वॉचर मिले जिनके साथ श्री राजीव दत्ता ने रुक कर वार्ता की व खुशी और संतोष के साथ आशा प्रकट की कि, सभी इसी प्रकार बेहतरीन कार्य करते हुए वनाग्नि से प्रदेश को सुरक्षित रखने के लिए पूर्ण मनोवेग से प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर अपर प्रमुख वन संरक्षक,
उत्तराखंड वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन श्री निशांत वर्मा, प्रभागीय वन अधिकारी, देहरादून वन प्रभाग श्री नीरज कुमार, उप प्रभागीय वन अधिकारी ऋषिकेश, श्री अनिल सिंह रावत, वन क्षेत्राधिकारी, थानो रेंज, श्री नत्थीलाल डोभाल व थानो रेंज के समस्त फील्ड कर्मचारी उपस्थित रहे।
