केंद्र सरकार चारधाम यात्रा के साथ ही आदि कैलाश की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सरल और सुगम यात्रा को लेकर प्रयास कर रही है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने बताया कि यात्रा मार्गों पर सड़क मार्गों को दुरूस्त किया गया है। उन्होंने स्वयं सड़क मार्गों की स्थिति का जायजा लिया है।
वीओ -वहीं अजय टम्टा ने बताया कि बहुत जल्द ही दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी पूर्ण होने जा रहा है। उन्होने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी को मात्र ढ़ाई घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही देहरादून शहर के लिए भी कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
बाइट- अजय टम्टा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री
