संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सक्रीय सदस्यों की बंजारावाला, देहरादून में एक बैठक होगी।

Uncategorized

आगामी 10 अप्रैल को मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति चुनेगी अपना नया संयोजक l

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि पिछले दो वर्ष में हमने संघर्ष समिति के माध्यम से पूरे प्रदेश में मूल निवास और भू कानून को लेकर बड़ा आंदोलन किया और पूरे उत्तराखंड में मूल निवास और भू कानून को लेकर अलख जगाई।

हमने संघर्ष समिति की एक मजबूत टीम बनाई और इसमें हजारों लोगों को जोड़ा और संघर्ष समिति ने प्रदेश में युवा, समझदार और संघर्षशील नेतृत्व तैयार किया है समय आ गया है कि नए नेतृत्व को आगे बढ़ाया जाए l

आगामी 10 अप्रैल को संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सक्रीय सदस्यों की बंजारावाला, देहरादून में एक बैठक होगी, जिसमें संघर्ष समिति सर्वसम्मति से अपना नया संयोजक चुनेगी । नए संयोजक की अगुवाई में मूल निवास और भू कानून आंदोलन को और मजबूती से लड़ा जाएगा और उत्तराखंड के कोने-कोने और गाँव-गाँव तक मूल निवास और भू कानून के मुद्दे को पहुँचाया जायेगा l

मोहित डिमरी ने कहा कि वो संघर्ष समिति के साथ मजबूती से जुड़े रहेंगे और एक समर्पित कार्यकर्ता और सदस्य की तरह आंदोलन में अपना सहयोग देते रहेंगे ।

Social Media Share