कार लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की ओर जा रही थी, तभी अचानक एक जानवर सड़क पर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कार गहरी खाई में गिर गई।
मसूरी में शुक्रवार को पर्यटकों की एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत महाराष्ट्र के तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कंट्रोल को सूचना दी गई कि गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि स्विफ्ट डिजायर (नंबर UK09 TA 7227) लाल टिब्बा से भट्टा फॉल की ओर जा रही थी, तभी अचानक एक जानवर सड़क पर आ गया। उसे बचाने के दौरान कार खाई में गिर गई। टीम ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला। कार में ड्राइवर समेत कुल चार लोग सवार थे।
हादसे में चालक प्रशांत सकलानी (35), पुत्र चंद्र मोहन सकलानी, निवासी प्रेम नगर देहरादून और महाराष्ट्र के जय देसाई (45), उनकी पत्नी झरना देसाई (44) तथा 9 साल की बेटी तृषा देसाई घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लंढौर भेजा गया है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं।