उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ में अध्यक्ष पद पर रहते हुए बेरोजगार नौजवानों के लिए मुझसे जितना बेहतर हो सकता था उसके लिए मेरे द्वारा पूरा प्रयास किया गया। मेरे पद ग्रहण करने से लेकर त्यागपत्र देने तक के इस सफर में कई चुनौतियां सामने आई हमारी पूरी टीम ने एकजुटता के साथ उन सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया।
इस संघर्ष में हमारी सबसे बड़ी #ताकत संगठन की #एकजुटता, #ईमानदारी, #सच्ची_नियत, #निडरता, #दृढ़_संकल्प एवं हमारे #सच्चे_समर्थक रहे।
आज मैं अपने पद से इस्तीफे की घोषणा करते हुए, आशा करता हूं कि उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के नए #कार्यवाहक_अध्यक्ष भाई Ram Kandwal I जी व उनकी समस्त टीम प्रदेश के बेरोजगारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ेंगे, पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं 💐💐💐💐
Uttarakhand DIPR Uttarakhand Police District Magistrate, Dehradun