पहाड़ी खिसकने के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा का मार्ग बाधित हो गया है। सोमवार देर रात ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच एक बड़ी चट्टान सड़क पर आ गिरी, जिससे यातायात पूरी तरह से रुक गया है। इस वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन के कारण कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क पर बड़ी चट्टान गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है, जिससे सैकड़ों यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच एक विशाल चट्टान सड़क पर आ गिरी। इसका असर आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन को जा रहे व लौट रहे श्रद्धालुओं पर भी पड़ा है, जो मार्ग में ही अटके हुए हैं।
बीआरओ ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है। विशालकाय चट्टान गिरने के कारण बंद मार्ग को आज देर शाम तक खुलने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि मार्ग पर भारी चट्टान गिरा हैं। बोल्डर और मलबा हटाने का कार्य जारी है। शाम तक सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।