Haridwar: सीएम धामी ने श्रमिक सम्मेलन में की शिरकत, कांवड़ मेले की तैयारियों पर भी दिया अपडेट

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से भी मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड द्वारा आयोजित “स्वर्णिम 70 वर्ष” समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों और उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। हमारा लक्ष्य है कि श्रमिकों को सभी जरूरी सुविधाएं समय पर और प्रभावी ढंग से मिलें।

 

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इस संबंध में वे खुद समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून को लेकर पहले ही केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि हर साल उत्तराखंड आपदा से ग्रस्त होता है। आपदा के असर को कम करने पर जोर देते हुए कहा कि आपदा को लेकर हाल ही में बड़ा सेमिनार आयोजित किया गया था। जिसके आउटकम से उत्तराखंड को नहीं बल्कि विश्व को भी लाभ मिलेगा।

 

 

 

Social Media Share