सीएम धामी की मंजूरी के बाद चार स्कूलों का नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखा गया।
सीएम धामी ने दो स्कूलों का नामकरण स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर मंजूर किया। अब चिपलघाट पौड़ी का स्कूल बलिदानी भगत सिंह रावत के नाम से और चकराता का स्कूल पंडित सैराम के नाम से जाना जाएगा।
पौड़ी के पुंडेरगांव स्कूल का नाम अब स्वतंत्रता सेनानी कुंवर सिंह रावत के नाम पर होगा, जबकि पिथौरागढ़ के डीडीहाट इंटर कॉलेज का नाम माधों सिंह जंगपांगी के नाम पर किया गया।
