गंगोत्री हाईवे: कुज्जन-तिहार मार्ग पर मलबा हटाने को पांच अगस्त तक तय समय पर रोकी जाएगी आवाजाही

उत्तराखंड

आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे तय समय के अनुसार यात्रा की योजना बनाएं और सहयोग प्रदान करें।

गंगोत्री हाईवे पर कुज्जन-तिहार मार्ग मलबा गिरने से बंद हो गया है। रास्ते से मलबा हटाने का काम किया जाना है, लेकिन लगातार पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 से 5 अगस्त तक यातायात को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जाएगा।

 

आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा तय समय के अनुसार योजना बनाकर करें और प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी आपात स्थिति में 01374-222722 या 7310913129 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112976 पर भी कॉल किया जा सकता है।

इस समय बंद रहेगी आवाजाही

सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक

दोपहर 11:00 बजे से 12:00 बजे तक

शाम 3:00 बजे से 4:00 बजे तक

 

 

 

Social Media Share