Uttarakhand Weather: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का अलर्ट, अलकनंदा उफनी, बाढ़ का खतरा बढ़ा

उत्तराखंड

Uttarakhand Weather Update: देर रात से पहाड़ और मैदानों में हो रही बारिश, तापमान में आई गिरावट

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के अनुसार 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका है। इस बीच श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

बाढ़ का अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बाढ़ के खतरे की आशंका है। सभी जिलाधिकारियों को इसके संबंध में पत्र भेजते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

गंगोत्री हाईवे बंद

गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच कई जगहों पर बंद है। यहां नालूपानी, रतूडी सेरा और नेताला के पास मलबा आने से आवाजाही बंद है।

बड़कोट में उफान पर गाड़ गदेरे

यमुनोत्री धाम और यमुना घाटी में देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है। धाम के प्रमुख पड़ाव बड़कोट में तीनों गाड़-गदेरों के उफान पर आने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। हाईवे और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर जगह-जगह मलबा, पत्थर गिरने और भू-धंसाव से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं, अधूरे पड़े डंपिंग ग्राउंड का मलबा बहकर यमुना नदी तट तक पहुंच रहा है।

 

 

Social Media Share