आपदा से हुए नुकसान के आकलन का मसौदा तैयार किया जा रहा है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। वहीं, केंद्र ने भी क्षति का आकलन करने के लिए टीम का गठन कर दिया है।
उत्तराखंड में हाल ही में आई आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम जल्द ही राज्य का दौरा करेगी। वहीं, मुख्य सचिव के निर्देश पर राज्य सरकार भी एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजेगी।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों को 25 अगस्त तक नुकसान का ब्योरा सौंपने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आपदा से हुई क्षति का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र की ओर से गठित टीम, जिसकी अध्यक्षता संयुक्त सचिव करेंगे, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेगी और पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके बाद प्रदेश के लिए आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई टीम में चीफ इंजीनियर, डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह टीम आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगी। धराली, स्यानाचट्टी, पौड़ी, थराली समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी टीम को मौके पर कराई जाएगी। कई विभाग अपनी रिपोर्ट पहले ही भेज चुके हैं, जबकि शेष विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। यही प्रस्ताव वास्तविकता परखने के लिए यह टीम राज्य में आ रही है।