लालकुआं तहसील में प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या प्रकरण में पटवारी पूजा रानी को हल्द्वानी अदालत से शर्तों के साथ जमानत मिल गई है।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हल्द्वानी सुजीत कुमार की अदालत ने पटवारी पूजा रानी को सशर्त जमानत प्रदान की है। मामला लालकुआं तहसील का है, जहां प्रॉपर्टी डीलर की आत्महत्या के बाद उन पर मुकदमा दर्ज हुआ था।
दुम्काबंगर बच्चीधर्मा पोस्ट हल्दूचौड़ निवासी प्रॉपर्टी डीलर महेश जोशी (54) ने 20 सितंबर को तहसील परिसर में जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी। वह पार्किंग क्षेत्र में कार के पास अचेत अवस्था में मिले थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसटीएच से बरेली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में पटवारी पूजा रानी समेत तहसील के कुछ अन्य लोगों के नाम दर्ज थे और इन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया गया था। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को कोतवाली में रखकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने पटवारी पूजा रानी पर मुकदमा दर्ज किया था।
पटवारी ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। बुधवार को सुनवाई करते हुए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी पटवारी की सशर्त जमानत मंजूर कर दी।