बिठौरिया में हाइटेंशन लाइन की तार बिछाने पर बवाल, महिलाओं ने सड़क पर उतरकर जताया विरोध, महिला पुलिस को उन्हें संभालने में करनी पड़ी मशक्कत।
हल्द्वानी के बिठौरिया क्षेत्र में बिजली की हाइटेंशन लाइन डालने को लेकर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। कालिका कॉलोनी में 11 हजार वोल्ट की लाइन खींचने पहुंची यूपीसीएल टीम का महिलाओं ने विरोध कर दिया। महिलाओं का कहना था कि घरों के पास से लाइन गुजरने से खतरा बढ़ जाएगा। विरोध बढ़ने पर उन्होंने केबल पकड़ ली, जिससे अफरातफरी मच गई।
सूचना पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। महिला पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहीं महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात काबू में किए और यूपीसीएल टीम ने काम शुरू किया। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे, एसडीओ वीबी जोशी, दरोगा वीरेंद्र चंद्र और महिला पीएसी कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
पोल पहले से ही वहां खड़े हैं। ट्रांसफार्मर की केबल खींचने का काम किया जाना है। कुछ लोग घर के पास से लाइन ले जाने का विरोध कर रहे थे। लाइन सड़क की ओर डाली गई है। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं है। करीब 50 66 परिवारों की लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान होगा। – एसके गुप्ता, ईई यूपीसीएल