नैनीताल रोपवे में हवा में लटकी केबिन, एनडीआरएफ ने दिखाया रेस्क्यू दम

अल्मोड़ा आपदा उत्तराखंड चमोली देहरादून/मसूरी सोशल मीडिया वायरल स्वास्थ्य

नैनीताल रोपवे में हवा में लटकी केबिन, एनडीआरएफ ने दिखाया रेस्क्यू दम

नैनीताल में आज पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एनडीआरएफ की बड़ी तैयारी दिखाई दी। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के निर्देश पर नैनीताल रोपवे में रेस्क्यू ऑपरेशन का रियल टाइम मॉक अभ्यास किया गया। करीब दो घंटे तक हवा में झूलती केबिन में फंसे यात्रियों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित नीचे लाने का पूरा अभ्यास किया गया।मुख्यालय एनडीआरएफ नई दिल्ली के दिशा-निर्देश पर 15वीं वाहिनी की टीम ने इस संयुक्त अभ्यास को अंजाम दिया। केबल कार को बीच ट्रैक पर रोककर टीम ने बताया कि अगर कभी तकनीकी खराबी या बिजली बाधित होती है, तो यात्रियों को कैसे निकाला जाएगा।अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रोपवे प्रबंधन की टीम भी मौजूद रही। नैनीताल में हर साल बढ़ते सैलानियों के दबाव को देखते हुए यह ड्रिल सुरक्षा की तैयारियों की एक अहम कड़ी मानी जा रही है।

Social Media Share