कर्नाटक के बेंगलुरु से चारधाम यात्रा पर आए एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर आया था।
चारधाम यात्रा पर आए कर्नाटक, बेंगलुरु निवासी एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 59 वर्षीय सी. पी. रमेश, पुत्र चंद्र मोली के रूप में हुई है। वे 16 मई को अपने दोस्तों के साथ चारधाम यात्रा पर निकले थे। यमुनोत्री दर्शन के बाद 20 मई को वे गंगोत्री पहुंचे, जहां सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान उनकी हालत और बिगड़ गई, जिसके बाद बुधवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया। लेकिन रास्ते में कंडीसौड़ के पास अचानक सीने में तेज दर्द होने पर उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम ले जाया गया।
यहां डाक्टरों के द्वारा सी पी रमेश को मृत घोषित कर दिया गया। थाना छाम के पुलिस उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट ने बताया कि शव को पंचनामा करने के बाद उनके पुत्र व दोस्तों की सुपुर्दगी में पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया गया है।
