श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही हिमगिरी बस और ऋषिकेश से श्रीनगर आ रही एक टैक्सी की रघुनाथ होटल के पास आमने-सामने टक्कर हो गई।
मंगलवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग के पास रघुनाथ होटल के नजदीक श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही हिमगिरी बस और ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर आ रही टैक्सी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी पाली भेजा गया है।
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि यह टक्कर बस और टैक्सी के आमने-सामने आने से हुई।
बताया जा रहा है कि टैक्सी चालक भजनलाल निवासी रुद्रप्रयाग द्वारा गलत साइड में वाहन चलाने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैक्सी में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें से की हड्डियों में फ्रैक्चर है।
सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पाली में भर्ती किया। घायल में मोक्षिका कश्यप(6) पुत्री मनीष कश्यप, सदर बाजार, दिल्ली ,कामनी कश्यप(49) पत्नी मनीष कश्यप, सरोज कदम पुत्री राजेंद्र कुमार, दिल्ली ,मुन्नी देवी पत्नी राजेंद्र कुमार, राजेश पुत्र शिव पुजन, ग्राम बधोली, संतकबीरनगर ,पूनम पत्नी राजेश ग्राम बधोली संतकबीर नगर के रहने वाले हैं। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से देवप्रयाग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटा कर यातायात सुचारू रूप कर दिया गया है।
