कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत प्रदेश सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आज श्रीनगर में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक बार फिर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि पौड़ी और श्रीनगर की भाजपा सरकार में गंभीर उपेक्षा की जा रही है। उनका कहना है कि पौड़ी मंडल मुख्यालय होने के बावजूद यहां कमिश्नर और मंडल स्तर के अधिकारी नियमित रूप से मौजूद नहीं रहते, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्रीनगर का विकास अपेक्षित स्तर पर नहीं हो रहा है। अब तक जो भी विकास कार्य हुए हैं, वे कांग्रेस शासनकाल में ही हुए थे। मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विश्वविद्यालय और तहसील की स्थापना भी कांग्रेस सरकार के समय में ही संभव हुई थी।
उन्होंने कहा आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। सरकार में आपदा के लिए ढाई हजार करोड़ का बजट और राज्य में इसका सबसे बड़ा विभाग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में कांग्रेस की एक बड़ी रैली होगी, जिससे उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर आएगी।
