हरीश रावत, कांग्रेस एक नई शक्ति व एक नये इरादे के साथ लोगों के पास जाएगी और आशीर्वाद ग्रहण करेगी।

राजनीति

3 दिन का गंभीर चिंतन, चिंतन से हुआ मंथन और मंथन के बाद “भारत जोड़ों” का अमृत निकला है उदयपुर से। कांग्रेस उन ताकतों के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है जो भारत को कमजोर करते हैं, जो भारत की एकता, सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को तोड़ती है। कांग्रेसी उन ताकतों के खिलाफ हमेशा खड़ी रही है, जिन ताकतों ने संवैधानिक मूल्यों, गांधी, नेहरू व अंबेडकर के सामाजिक न्याय, सद्भावना के सिद्धांतों का हनन किया है, जिन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया है, जिन संस्थाओं ने उन लोगों को जिनको मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उन लोगों को और गरीबी की गर्त में धकेल दिया है। कांग्रेस ने तय किया है कि वो “कन्याकुमारी से कश्मीर” तक “भारत जोड़ो यात्रा” निकालेगी। पदयात्रा के रूप में सैकड़ों पदयात्राएं होंगी। कांग्रेस एक नई शक्ति व एक नये इरादे के साथ लोगों के पास जाएगी और आशीर्वाद ग्रहण करेगी। राहुल जी ने कहा है कि ताकत, जनता से ही मांगनी पड़ेगी, उनके साथ संपर्क बढ़ाना पड़ेगा, यह हमारा मूल मंत्र रहेगा और “भारत जोड़ो के संकल्प” के साथ कांग्रेस आगे बढ़ेगी, भारत मजबूत बनेगा और उदयपुर के इस शानदार शहर, महाराणा प्रताप व वीरों की इस धरती से एक चमत्कारिक संदेश निकला है और कांग्रेस आगे आने वाले दिनों में आपको एक नए इरादे के साथ, नए संकल्प के साथ, जिसको हमने नव संकल्प कहा है, काम करते हुये दिखाई देगी।

Social Media Share

21 thoughts on “हरीश रावत, कांग्रेस एक नई शक्ति व एक नये इरादे के साथ लोगों के पास जाएगी और आशीर्वाद ग्रहण करेगी।

  1. Pingback: discount codes
  2. Pingback: lucabet
  3. Pingback: vakantie
  4. Pingback: Janet
  5. Pingback: read article
  6. Pingback: BAU in Diyala
  7. Pingback: site
  8. Pingback: Giffarine
  9. Pingback: jav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *