Uttarakhand Weather: तेज बारिश से गर्मी में मिली राहत, 5 मई तक ऑरेंज अलर्ट और मौसम विभाग की चेतावनी जारी

उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई, लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में खासकर पहाड़ी इलाकों की यात्रा को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

उत्तराखंड में देहरादून समेत कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और 5 मई तक सतर्क रहने की सलाह दी है।

प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 मई तक तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। आज शुक्रवार को देहरादून सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है। वहीं पूरे राज्य में बिजली चमकने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है। 5 मई तक तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। पहाड़ी जिलों में मौसम खराब रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

तैयारी के साथ करें पहाड़ों की यात्रा, पांच मई तक बदला रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि 5 मई तक प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा करते समय सावधानी बरतें। मौसम में बदलाव के चलते ठंड दोबारा महसूस हो सकती है, इसलिए गर्म कपड़े साथ रखें और मौसम की जानकारी लेकर ही बाहर निकलें। खासतौर पर चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मौसम की स्थिति जरूर जांच लेनी चाहिए।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 5 मई तक प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। कई जगहों पर तेज हवाएं, बिजली चमकने और बारिश के कारण दिक्कतें हो सकती हैं। इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है।

 

 

 

 

 

 

Social Media Share