भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद के बड़े नेता मारे गए हैं। पाकिस्तान को इससे सीख लेनी चाहिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश ने ठान लिया था कि आतंकवादियों का पूरी तरह खात्मा किया जाएगा, और वह लक्ष्य पूरा कर लिया गया।
आतंकवाद के बड़े कमांडरों को मार गिराया गया है। मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर भविष्य में फिर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे युद्ध मानकर जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि अब आतंकवाद किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।
हर वर्ग के उत्थान के लिए बनेगी नीतियां
महेंद्र भट्ट ने कहा कि देश में 94 साल बाद जातिगत जनगणना का फैसला लिया गया है। इसके जरिए सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी और हर किसी को इसका फायदा मिलेगा।
