देहरादून, भाजपा ने कांग्रेस पर सैनिको,बुजुर्गो और कर्मियों के विवेक पर सवलिया निशान लगाने का आरोप लगाया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस के पुनर्मतदान की माँग को ख़ारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे विडीयो क्लीपिंग को आधार बनाकर पोस्टल वैलेट मतों को अवैध बताने पर जुटी है,लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस डरी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस वीडियो की चर्चा चल रही है पुलिस निर्वाचन आयोग के निर्देश पर
उसकी जांच कर रही है। जबकि उसकी सच्चाई सामने आने के बजाय कांग्रेस अब पोस्टल वैलेट वोटिंग दोबारा कराने का कुतर्क सामने रख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह गैर जरुरी माँग ईवीएम से लेकर शुरू हुई और अब ईवीएम पर अटक गयी। जब तक कोई बात प्रमाणित नहीं हुई तब तक उसको लेकर आरोप प्रत्यारोप और नकरात्मक वातावरण का सृजन नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की हताशा और सैनिको तथा बुजुर्गो के अपमान की कृत्य को देख रही है। निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गो की सहूलियत के लिए उन्हें पोस्टल वैलेट मतदान की व्यवस्था दी तो सैनिको और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों को यह व्यवस्था शुरू से ही रही है। कांग्रेस को धैर्य और सब्र का इंतजार कर किसी के अपमान से बचने की जरुरत है।
I’m amazed, I havge to admit. Rarfely ddo I come acoss a
blog that’s both eqally educatiove aand interesting, aand withot a
doubt, you have hiit the nazil on the head. Thhe problem iss
somethijg that nott enough people are speqking intelligently
about. Now i’m very appy I found his during mmy hunt ffor
something concerning this.