उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कुछ बदलाव हुआ है. देहरादून में पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं, कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि हरिद्वार में 8 पैसे पेट्रोल और 8 पैसे डीजल सस्ता हुआ है.
हल्द्वानी और रुद्रपुर शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
वहीं, उत्तराखंड के दूसरे बड़े शहर हरिद्वार की बात करें तो यहां आज पेट्रोल 102.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि सोमवार को 102.96 प्रति लीटर बिका है. ऐसे में पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की कमी हुई है. डीजल का रेट 96.56 रुपए प्रति लीटर है. जबकि सोमवार को 96.64 रुपए प्रति लीटर था. ऐसे में डीजल 8 पैसे सस्ता हुआ है.
वहीं, कुमाऊं के बड़े शहर रुद्रपुर की बात करें तो यहां डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रुद्रपुर में आज भी पेट्रोल 103.13 और डीजल 96.82 रुपए प्रति लीटर ही बिक रहा है. कुमाऊं के दूसरे बड़े शहर हल्द्वानी में डीजल और पेट्रोल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. यहां पर पेट्रोल 102.92 और डीजल 96.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. रुद्रपुर के मुकाबले हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हैं.
5 thoughts on “उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी देखी गई है”