पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में रशीद किदवई की पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. ऐसे में अगर इतिहास को इस तरह से पेश किया जाएगा, तो इससे कई विसंगतियां पैदा होंगी, जो समाज और देश के लिए नुकसानदायक हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी हार का स्वयं कारण हैं और वह किसी को अपनी हार पर दोष नहीं देना चाहते हैं.
लेखक और पत्रकार रशीद किदवई द्वारा लिखित पुस्तक ‘लीडर, पॉलिटिशियन, सिटीजन्स- फिफ्टी फिगर हू इनफ्लुएंस इंडियन पॉलिटिक्स पुस्तक का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने किया. इस पुस्तक में भारत के राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावित करने वाली हस्तियों की कहानियों को संकलित किया गया है. इसमें तेजी बच्चन, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, फूलन देवी, एपीजे अब्दुल कलाम, जयललिता जैसी 50 हस्तियों के नाम शामिल हैं. इस पुस्तक की प्रस्तावना लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने लिखी है.
चंपावत जाएंगे हरीश रावत: इस मौके पर हरीश रावत ने चंपावत उपचुनाव (Champawat by election) को लेकर कहा कि बीजेपी, कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही है और कह रही है कि चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है. इसके जवाब में हरदा ने बीजेपी को चुनौती दी है. हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने यह सोचा था कि वह चंपावत नहीं जाएंगे, क्योंकि अब उनकी उम्र ऐसी नहीं रह गई है कि वो हर जगह बीजेपी को चुनौती देने पहुंचें. लेकिन जब भाजपा कह रही है कि कांग्रेस चंपावत चुनाव में सरेंडर कर रही है, ऐसे में उन्होंने उन्होंने भाजपा को चुनौती देने के लिए चंपावत जाने का निर्णय लिया है.
9 thoughts on “पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में रशीद किदवई की पुस्तक का विमोचन किया।”