उत्तराखंड बीजेपी के विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को रिहा कर दिया गया है.

उत्तराखंड

बुधवार रात कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में ली गई उत्तराखंड बीजेपी के विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को रिहा कर दिया गया है. नैनीताल हाईकोर्ट ने नाजिया यूसुफ को जमानत देने का आदेश दिया था.

हाईकोर्ट का आदेश मिलते ही कोच्चि पुलिस ने नाजिया को रिहा कर दिया. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस था. उस पर उत्तराखंड में घोटाले के कई केस चल रहे हैं.

कोच्चि/देहरादून: केरल कीकोच्चि पुलिस ने उत्तराखंड के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया यूसुफ को रिहा कर दिया है. नाजिया यूसुफ को विदेश जाने की कोशिश करते बुधवार रात कोच्चि एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. नाजिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था.

नाजिया यूसुफ को उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल से जमानत आदेश की प्रस्तुति के बाद कोच्चि की नेदुंबसेरी पुलिस ने रिहा कर दिया. उसकी रिहाई की सूचना देहरादून पुलिस को दी गई. कई मामलों में आरोपी नाजिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी था. उसे कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया था. इसके बाद उसे नेदुंबसेरी पुलिस को सौंप दिया गया था. फरार नाजिया युसूफ को बुधवार रात कोच्चि हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद हिरासत में ले लिया गया था.

उत्तराखंड पुलिस नाजिया युसूफ की कई मामलों में जांच कर रही थी. इनमें करोड़ों के सरकारी-गैर सरकारी जमीन घोटाले शामिल हैं. नाजिया को कोच्चि एयरपोर्ट से हिरासत में लेने के बाद केरल पुलिस ने देहरादून पुलिस को इसकी सूचना दी थी. केरल पुलिस की सूचना के बाद उत्तराखंड पुलिस कोच्चि के लिए रवाना हो गई थी. इधर कोच्चि पुलिस ने नाजिया को स्थानीय कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आदेश दिया है कि नाजिया यूसुफ फिलहाल देश छोड़कर नहीं जा सकती है. इसी बीच नैनीताल हाईकोर्ट से नाजिया यूसुफ को जमानत देने का आदेश केरल पुलिस के पास आ गया. जिसके बाद नाजिया को रिहा कर दिया गया.

ये हैं आरोपः आरोपों के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में टिहरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ देहरादून, दिल्ली, एनसीआर में करोड़ों की प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े और निजी कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी करने के गंभीर मामले दर्ज हैं. यही कारण रहा कि सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ इनाम घोषित करने के साथ ही लुकआउट नोटिस जारी कर पुलिस लंबे समय से उनकी तलाश में थी.

Social Media Share

14 thoughts on “उत्तराखंड बीजेपी के विधायक किशोर उपाध्याय के भाई की पत्नी नाजिया को रिहा कर दिया गया है.

  1. Pingback: Infographics
  2. Pingback: Nonameauto
  3. Pingback: Go to instructions
  4. Pingback: her response
  5. Pingback: Settee Huay
  6. Pingback: Wild Coaster
  7. Pingback: Pragmatic Play
  8. Pingback: urologi.kz
  9. Pingback: ขอ ฆอ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *