सीतापुर मे हादसा एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया हाथी, विभाग में मचा हड़कंप

उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार में देर रात के समय, सीतापुर फाटक के पास एक हादसा घटा। इसके बाद, वन विभाग की टीम तुरंत पहुंची और भीड़ भी जमा हो गई। हरिद्वार में एक नर हाथी  देहरादून से आ रही उपासना एक्सप्रेस ट्रेन से टकराया और उसकी मौत हो गई, जिससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

देर रात हरिद्वार रेंज के पास सीतापुर फाटक में एक हादसा हुआ। सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची, और वहाँ पर लोगों की भीड़ जुट गई। हाथियों का झुंड जंगल से बाहर निकलकर आवासिक क्षेत्र में पहुंचा था। इस दौरान, हाथी ने ट्रेन के साथ टकराया है, और हाथी का पोस्टमार्टम रेस्क्यू सेंटर में कराया जाएगा।

Social Media Share