उत्तराखंड (Uttarakhand) में मसूरी-देहरादून मार्ग (Mussoorie-Dehradun road) पर मैगी पॉइंट के पास देर रात को दो पक्षों के बीच खाने के बिल को लेकर जमकर मारपीट हुई.

Uncategorized उत्तराखंड देहरादून/मसूरी

उत्तराखंड (Uttarakhand) में मसूरी-देहरादून मार्ग (Mussoorie-Dehradun road) पर मैगी पॉइंट के पास देर रात को दो पक्षों के बीच खाने के बिल को लेकर जमकर मारपीट हुई. वहीं एक पक्ष द्वारा रेस्टोरेंट स्वामी पर 3 राउंड गोलियां भी चलाई गईं जिसमें वह बाल-बाल बच गया. घटना की वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि, देर रात को रेस्टोरेंट मालिक आयुष रावत अपनी दुकान बंद करके दुकान के अंदर जन्मदिन मना रहा था तभी कुछ लोग वहां पहुंचे और खाना खाने के बाद बिल देने को लेकर विवाद करने लगे. इसके बाद एक युवक ने रेस्टोरेंट की लाइट तोड़ दी जिसपर रेस्टोरेंट मालिक और खाने का विल ना देने वाले युवकों के बीच विवाद हो गया.

दोनों पक्षों के लोग घायल
विवाद करने वाले युवक में एक युवक का नाम अरूण शर्मा बताया जा रहा है. रेस्टारेंट स्वमाी से विवाद होने पर अरूण शर्मा ने कुछ और युवक बुला लिये और रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की. उसने रेस्टारेंट स्वामी पर जानलेवा हमला कर दिया जिसपर रेस्टारेंट स्वामी और उसके साथ मौजूद लोगों ने बचाव में अरूण शर्मा और उनके साथी पर जबाबी हमला किया, जिसमें दोनो पक्षों के कई लोग घायल हो गये.

रेस्टोरेंट मालिक ने क्या बताया
रेस्टोरेंट स्वामी आयुश रावत ने कहा कि अरूण शर्मा द्वारा रेस्टारेंट में खाना खाने के बाद बिल नहीं दिया गया. उसने रेस्टारेंट में लगी लाइट भी तोडड दी जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और विवाद बढ़ गया. अरुण शर्मा द्वारा कुछ देर में अपने करीब दो दर्जन लोगों को बुलाया गया. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. वहीं अरुण शर्मा द्वारा देशी कट्टे से 3 राउंड फायरिंग की गई जिसमें वह और उसका एक साथी बाल-बाल बच गया. आयुष रावत ने बताया कि अरूण शर्मा द्वारा अपने कुछ गुडों के साथ दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गई और दुकान में रखे करीब 40,000 हजार रुपये के सोने की चेन और एक मोबाइल फोन भी चुरा लिया गया है.

पुलिस ने क्या बताया
मसूरी पुलिस कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग मैगी प्वाइंट पर खाने के बिल को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था जिसकी जांच की जा रही है. वहीं गोली चलने की बात भी रेस्टोरेंट स्वामी द्वारा की जा रही है जिसको लेकर भी जांच की जा रही है. गोली चलाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

मैगी प्वाइंट बना विवादों का अड्डा
बता दें कि मैगी प्वाइंट इन दिनों विवादों का अड्डा बनना शुरू हो गया है. हाल ही में एक दुकानदार को बाहरी व्यक्तियों द्वारा चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसमें उसकी जान बड़ी मुश्किल से बचाई गई. वहीं देर रात सड़क किनारे कई रेस्टोरेंट और ढाबे नियमों को ताक पर रखकर लोगों को शराब परोसने का काम भी कर रहे हैं जिससे आए दिन मैगी पॉइंट क्षेत्र में झगड़ा हो रहा है. वहीं अगर समय रहते सरकार और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए तो मसूरी देहरादून मार्ग मैगी प्वाइंट के पास कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है .

स्थानीय लोगों का क्या कहना है
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि, बाहर से आने वाले लोग देहरादून मसूरी विकासनगर में नशे का करोबार कर रहे हैं लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. छात्र-छात्रा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं लेकिन नशे के कारोबार को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रावत ने कहा कि, मसूरी देहरादून मार्ग के रेस्टोरेंट ढाबे देर रात तक संचालित किए जा रहे हैं जिससे आए दिन झगड़ा हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए और मसूरी देहरादून मार्ग पर सभी मैगी प्वाइंट और उसके आसपास के सभी रेस्टारेंट और ढाबों को बंद करने का समय रात्री 9 बजे किया जाये.

Social Media Share

281 thoughts on “उत्तराखंड (Uttarakhand) में मसूरी-देहरादून मार्ग (Mussoorie-Dehradun road) पर मैगी पॉइंट के पास देर रात को दो पक्षों के बीच खाने के बिल को लेकर जमकर मारपीट हुई.

  1. Pingback: ผลบอล
  2. Link pyramid, tier 1, tier 2, tier 3
    Top – 500 connections with integration within compositions on publishing portals

    Middle – 3000 link Rerouted references

    Tier 3 – 20000 references combination, posts, articles

    Using a link structure is beneficial for web crawlers.

    Require:

    One connection to the domain.

    Query Terms.

    Correct when 1 search term from the content title.

    Highlight the extra functionality!

    Vital! First-level hyperlinks do not overlap with Secondary and Tertiary-tier links

    A link structure is a device for enhancing the flow and link profile of a internet domain or virtual network

  3. priligy online pharmacy As early morning blood pressure is significantly associated with the risk of brain, heart and kidney damage and all cardiovascular risks, morning hypertension, in which the blood pressure is increased in the time of the highest cardiovascular risk, is important

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *