कुमाऊँ काशी के नाम से विख्यात बागेश्वर मे स्थित काल भैरव मंदिर का जीर्णोद्धार हो गया है,

उत्तराखंड

कुमाऊँ काशी के नाम से विख्यात बागेश्वर मे स्थित काल भैरव मंदिर का जीर्णोद्धार हो गया है, बागेश्वर में स्थित काल भैरव मंदिर का निर्माण 1602 ई० में राजा लक्ष्मी चंद के समय मे बागनाथ मंदिर के निर्माण के साथ ही हुआ था, 424 साल बाद उत्तराखंड सरकार की आर्थिक मदद और जमन सिंह दानू के सहयोग से बागेश्वर में स्थित काल भैरव मंदिर का भव्य निर्माण किया गया है, जमन सिह दानू ने विधि विधान से मंन्दिर के पुजारीयो और पुरोहितों के साथ मिल कर यज्ञ, और हवन भी किया गया है, बागेश्वर में स्थित काल भैरव मंदिर उज्जैन के महाकाल,से समान ही मान्यता है, बागेश्वर में स्थित काल भैरव को बागनाथ जी का क्षेत्रपाल कहा जाता है, बागनाथ जी के दर्शन से पूर्व काल भैरव कि पूजा अराधना करना आवश्यक है,

Social Media Share

1 thought on “कुमाऊँ काशी के नाम से विख्यात बागेश्वर मे स्थित काल भैरव मंदिर का जीर्णोद्धार हो गया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *