रामनगर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत
गुरुवार की देर रात नेशनल हाईवे 309 पर बाइक से जा रहे दो लोगों की अज्ञात वाहन से टकराने के बाद दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काशीपुर निवासी शिवदयाल एवं टेड़ा रोड रामनगर निवासी जगदीश दोनों ही बाइक पर सवार होकर ढिकुली की ओर जा रहे थे इसी बीच रिंगोडा के समीप उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें उक्त दोनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई कोतवाल ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है तथा मृतक के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

2 thoughts on “रामनगर में सड़क दुर्घटना में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत।”