हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर एक युवती का शव पाया गया था। 20 से 22 वर्ष की एक युवा बर्थडे पार्टी में गया था।
हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर एक युवती का शव तीन पानी पुलिया के निकट मिला। युवती का गला रेत दिया गया था। युवती को पुलिस ने शिनाख्त कर लिया है। पुलिस को उसी समय एक युवा के चीला नहर में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। ज्ञात हुआ कि आत्महत्या करने वाला युवा भी युवती का हत्यारा है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने सोमवार सुबह एक युवती का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर खून भी था, जिससे लगता था कि किसी ने धारदार हथियार से युवती का गला रेत कर हत्या की है। सहायक पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले के हर पहलू पर सख्त जांच की गई, जिसमें बाद में पता चला कि युवक ने युवती को मार डाला था।
ऋषिकेश में रहने वाली युवती 20 से 22 वर्ष की है। उसके पिता देहरादून कोतवाली में दरोग़ा हैं। एक युवा बर्थडे पार्टी में गया था।