पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर स्थित स्टोन क्रशर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

Uncategorized

पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर स्थित स्टोन क्रशर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह हाकम सिंह समेत कई आरोपियों के संपर्क में था। उसने धामपुर वाले सेंटर पर अभ्यर्थियों को अपने वाहन से भिजवाया और नकल कराई।

कोर्ट के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पेपर लीक मामले में एसटीएफ तीन दिन से कुमाऊं के दो कारोबारियों के संबंध में जानकारी जुटा रही थी। शुक्रवार देर रात चंदन सिंह मनराल निवासी लखनपुर, रामनगर को हिरासत में लिया गया। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चंदन से एसटीएफ कार्यालय में कई घंटे पूछताछ की गई। उसने नकल कराने की बात स्वीकार की।

पता चला कि वह हाकम सिंह का पुराना जानने वाला है। मनराल की अपनी ट्रेवल एजेंसी भी है। वह अपने वाहन से 20 छात्रों को धामपुर नकल सेंटर ले गया। वहां उन्हें प्रश्नों के उत्तर याद कराए गए। अगले दिन उन्हें परीक्षा केंद्रों तक भी लेकर गया।

इसी तरह दूसरे दिन भी नकल कराई गई। मनराल के बारे में पहले पहचान में आए अभ्यर्थियों ने भी जानकारी दी थी। हाकम सिंह और अन्य आरोपियों ने भी बहुत कुछ बताया था। मनराल ने करोड़ों रुपये अभ्यर्थियों से लिए हैं।

ये हैं मनराल की संपत्तियां – करीब 15 एकड़ जमीन पीरूमदार में।
– करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में।
– एक स्टोन क्रशर पीरूमदार में। इसमें सात बड़े ट्रक और तीन पोकलैंड हैं।
– मनराल ट्रेवल्स एजेंसी। इसमें करीब 13 बसें हैं।
– बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ।
– रामनगर, नैनीताल में तीन मंजिला मकान व ऑफिस। मुख्य सड़क पर आधा बीघा कामर्शियल प्लाट।
– आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते।

एक और कारोबारी पर शक, पूछताछ के बाद हो सकती है गिरफ्तारी
रामनगर क्षेत्र के एक और कारोबारी पर शक जताया जा रहा है। यह कारोबारी एक प्रोसेसिंग यूनिट चलाता है। वह मनराल का दोस्त बताया जा रहा है। उसकी ओर से भी कई लोगों को नकल कराए जाने की बात सामने आ रही है। एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है। पूछताछ के बाद गिरफ्तारी भी संभव है।

Social Media Share

9 thoughts on “पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर स्थित स्टोन क्रशर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

  1. Pingback: sunwin
  2. Pingback: launches
  3. Pingback: Sawan168
  4. Pingback: https://vhnbio.com
  5. Pingback: cheap dayz cheat
  6. jpslot jpslot jpslot
    always i used to read smaller content that as well clear their motive,
    and that is also happening with this paragraph which I am reading now.

  7. Pingback: informative post
  8. Pingback: Onion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *