महाकुंभ में रात को भगदड़, प्रशासन ने 14 अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द किया

Uncategorized

महाकुंभ में रात की 2 बजे भगदड़ मची, 14 अखाड़ों पर प्रशासन ने किया अमृत स्नान रद्द

 

अंतः मौनी विस्फोट के अवसर पर दूसरे ‘अमृत स्नान’ के लिए संगम पर अचानक भारी भीड़ के कारण रात करीब बजे भगदड़ मच गई। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मृतकों की संख्या कहीं और बताई जा रही है। बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। प्रशासन की ओर से मारे गए और घायल लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

भगदड़ के बाद प्रशासन ने सभी 13 अखाड़ों पर आज मौनी अंबानी का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। एरिना काउंसिल के अध्यक्ष रशियन पुरी ने कहा, संगम नोज में अधिक भीड़ के कारण यह निर्णय लिया गया है। पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन पर की बात. उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली।

Social Media Share